logo

उपायुक्त गढ़वा शेखर जमुआर की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों के JSLPS के पदाधिकारी, कर्मी एवं दीदियों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया

आम चुनाव 2024 के सफल संचालन एवं मतदाता प्रतिशत बढ़ाने के लिए उपायुक्त गढ़वा शेखर जमुआर की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों के JSLPS के पदाधिकारी, कर्मी एवं दीदियों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया। SVEEP कार्यक्रम के कार्यशाला में मतदाता जागरूकता से संबंधित गतिविधियों को कराने हेतु JSLPS के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, जिला स्तर के कर्मी एवम सभी संकुल स्तरीय संगठन के अध्यक्ष आदि उपस्थित हुएं। इस बैठक में सभी संकुल स्तरीय संगठन के अध्यक्षों को निदेशित किया गया कि दिनांक- 13.05.2024 को मतदान केंद्रों पर अपने साथ कम से कम 10 अन्य मतददाताओं को भी मतदान करने के लिए मतदान केंद्रों पर ले जाए। 2024 के लोक सभा आम चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कराना सुनिश्चित करें। इसके लिए ग्राम, टोला स्तर पर मतददाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूक करने हेतु रैली, मेहँदी, रंगोली, जागरूकता रथ, चौपाल आदि जैसे गतिविधियों को संचालित करें। स्वीप के नोडल पदाधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि जिस परिवार के सदस्य बाहर रहते हैं या पढ़ने के लिए बाहर गए हैं, उन सभी को इस चुनावी पर्व को मनाने के लिए- 13.05.2024 को अपने-अपने घर बुलाएं और सभी को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने JSLPS के दीदियों के माध्यम से सभी मतदाताओं को नैतिक मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी के लोभ, लालच एवम कोई दबाव में आए बिना निर्भीक हो कर मतदान करें और अपने पसंद के कैंडिडेट को चुनें। उपायुक्त श्री जमुआर द्वारा 90% तक मतदान कराने वाले क्षेत्र के दीदियों को पुरस्कृत करने की भी बात कही गई। सभी के बीच मतदाता प्रतिज्ञा की शपथ भी दिलाई गई।

उक्त मौके पर उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, स्वीप के नोडल पदाधिकारी प्रमेश कुमार कुशवाहा, स्वीप के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारियों समेत अन्य लोग उपस्थित थें।

अपनी ताकत को पहचान, चलो करें हम सब मतदान

67
2404 views